boltBREAKING NEWS

सड़क में बाधा बना अतिक्रमण हटाया 

सड़क में बाधा बना अतिक्रमण हटाया 

 बनेड़ा ओपी शर्मा। उपखण्ड मुख्यालय से राक्षी तक डीएमएफटी फंड से बन रही सड़क के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया

     नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला ने बताया कि राक्षी से बनेड़ा तक बनने वाली सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा बुधवार को हटाने की कार्रवाई कि गई इस कार्यवाही के दौरान सरपंच मंजू देवी गुर्जर, समाजसेवी गोपाल गुर्जर,गिरदावर लक्ष्मण सिंह शेखावत, पटवारी शब्बीर मोहम्मद के साथ ही ए एस आई मदनलाल वैष्णव के साथ थाने का जाब्ता मोजुद था